छतरपुर। बीती रात बमीठा की शराब दुकान के युवा कर्मचारी के ऊपर टुरया गांव के पास बाईक से आए बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।पुरानी बुराई के चलते बाईक से आए बदमाशों ने युवक को मारी गोली
घायल युवक दीपेन्द्र सिंह बुन्देला निवासी गठेवरा ने बताया कि वह बमीठा की शराब दुकान का कर्मचारी है। पूर्व में उसने टुरया गांव के भरत पटेल पर आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कराया था जिसको लेकर भरत और उसके परिजन बुराई मानते हैं। बुधवार की सुबह दीपेन्द्र गठेवरा से बमीठा जा रहा था तभी मड़वा नाला के पास दो बाईक पर सवार होकर आए भरत पटेल के भाई अभी पटेल और उसके तीन साथियों ने रास्ता रोक लिया तथा गाली-गलौज करते हुए उसके ऊपर गोली चला दी, गोली दीपेन्द्र की पीठ में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। किसी तरह दीपेन्द्र ने अपने साथियों को सूचना दी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद दीपेन्द्र को ग्वालियर रेफर किया गया है।
इनका कहना-
पुरानी रंजिश के चलते दीपेन्द्र सिंह बुंदेला को गोली मारी गई है। दीपेन्द्र की हालत स्थिर है लेकिन चिकित्सकों के परामर्श पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। पीडि़त के बयान लेकर मामले की विवेचना शुरू की गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर