छतरपुर। गढीमलेहरा थाना प्रभारी डीके सिंह के विरोध में मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ने किया थाने का घेराव।
गढीमलेहरा थाना क्षेत्र में लगातार गयाब हो रही नाबालिक लड़कियों के विरोध में किया प्रदर्शन।
गढीमलेहरा थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठाये सवाल।थाना प्रभारी पर वसूली करने के लगाये आरोप।
गढीमलेहरा थाना प्रभारी की कार्यशैली से पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की छवि हो रही खराब।आय दिन शिकायत होने के बाद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही,थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को कर रहे हैं गुमराह।