छतरपुर।छतरपुर शहर के वार्ड नंबर 21मरघट पहाड़ी पर में रहने वाली सरोज कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीने पहले खंबे में लाईट फाल्ट हो जाने से मेरी डोरी एवम मीटर खबर हो गया था। एवम लाईट की सप्लाई भी बंद हो गई थी। जिसका आवेदन 10/06/2023 को बिजली ऑफिस पहुंच कर दीया गया परंतु आज दिनाक तक कोई सुनवाई नहीं हुई और अब अचानक 4 महीने का बिल बिना बिजली जलाए 10401 रूपए रख दीया गया। जब हितग्राही बिजली ऑफिस पहुंची तो अधिकारी नहीं मिले और जब बार बार चक्कर लगाए गए तब अधिकारी मिले और आवेदन लेकर कहा आपको पूरा बिल भरना पड़ेगा। जबकि मीटर बदलने और मनमाने बिल की कोई भी बात नही सुनी गई।
ब्रेकिंग न्यूज़