जिला चिकित्सालय में हुई गर्भवती महिला की मौत

छतरपुर। गुरूवार को जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत होने की घटना सामने आई। मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि पहले अस्पताल की नर्सों द्वारा उनसे पैसे मांगे गए और जब पैसे नहीं दिए तो लापरवाहीपूर्वक इलाज किया गया जिस कारण से महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा निवासी अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहू नीलम पत्नी अरविंद कुशवाहा 9 माह की गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा के चलते उसे जिला अस्पताल लाया गया था। अर्जुन का आरोप है कि जिला अस्पताल की नर्सों ने नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कहकर पैसों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए जिसके बाद नर्सों ने लापरवाही पूर्वक प्रसव कराने का प्रयास किया जिस कारण से नीलम की मौत हो गई। घटना के बाद मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम