छतरपुर।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया है।संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को राजनगर विधायक अरविंद्र पटेरिया के आवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ एवम् फूल मालाएं पहनाईं और मुंह मीठा कराकर उनका अभिनंदन किया। इसी तरह चंदला विधायक एवम् मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के आवास पर पहुंचकर भी फूल मालाओं एवम् पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन कर सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी के जगदीश सोनी,अनिल शुक्ला,राकेश द्विवेदी,अरुण मिश्रा,मानसिंह तोमर,प्रेमचंद्र प्रजापति,अरविंद्र सिंह बुंदेला,निरंजन कश्यप,जय सिंह परमार,अरुण कुमार खरे, अजुद्दी पाल शामिल रहे।