भोपाल मानव अधिकार आयोग ने छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर को आवेदक के साथ हो रहे सामाजिक बहिष्कार के लिए उचित कार्रवाई करने को पत्र जारी किया
छतरपुर। छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र मे कुछ महीने पहले गुलगंज के आयूब सौदागर को गुलगंज की मुस्लिम समाज ने एक पत्र जारी कर सामूहिक बहिष्कार की धमकी दी थी। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों के हस्ताक्षर थे चिट्ठी के विरुद्ध अयूब सौदागर ने गुलगंज् थाना एवं पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, डीआईजी, मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर जिसमें भोपाल मानव अधिकार आयोग ने छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर को आवेदक के साथ हो रहे सामाजिक बहिष्कार के लिए उचित कार्रवाई करने को पत्र जारी किया है एवं कार्रवाई कर आयुव सौदागर गुलगंज को जवाब देने को कहा गया है। गुलगंज के मुस्लिम सदर एहसान खान,वसीम राजा,इकबाल खान,फैज खान अन्य लोगों ने 9.10.0223 को सामूहिक पत्र लिखकर सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी गुलगंज मुस्लिम समाज द्वारा आवेदक अयूब सौदागर को मौखिक रूप से 2 साल के लिए समाज से बहिष्कार कर दिया गया है। आवेदक आयुब सौदागर के बेटों की जुलाई मे शादी में निकाह करने आए वसीम राजा हाफिज बिना निकाह पड़े चले गए थे। अयूब सौदागर ने हाथ पेर जोड़े की निकाह पड़ दीजिये और हपिज् बसिम रजा गुलगंज बिना निकाह पड़े चले गये थे।उसके 2 महीने तक सब ठीक चलता रहा उसके बाद उन्हें सामाजिक बहिष्कार किया गया।