छतरपुर। महाराजपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम दीवान जू का पुरवा निवासी किसान ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी जानकारी के बगैर उसके नाम पर 1 लाख से अधिक पशुपालन ऋण निकाला गया। उसे तब जानकारी लगी जब वसूली का नोटिस उसके घर पहुंचा। किसान ने इस मामले में एसबीआई शाखा महाराजपुर के पूर्व प्रबंधक पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
पीडि़त किसान रतन लाल पटेल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की महाराजपुर शाखा में उसका किसान क्रेडिट कार्ड खाता संचालित है। रतन लाल के मुताबिक वह पढ़ा लिखा नहीं है जिसका फायदा उठाकर महाराजपुर शाखा के पूर्व प्रबंधक बीके चौधरी और उसके करीबी नरेन्द्र रावत ने धोखे से किसी कागजों में उसके हस्ताक्षर करवाकर उसके नाम पर 1 लाख 17 हजार का पशुपालन ऋण 24 जनवरी 2022 को निकाल लिया, जिसके बारे में रतन लाल को कोई जानकारी नहीं थी। रतन लाल को इस बारे में जानकारी तब लगी जब बैंक के कर्मचारी वसूली का नोटिस लेकर उसके पास पहुंचे। रतन लाल ने बताया कि बैंक के कर्मचारी उस पर ऋण अदा करने का दबाव बना रहे हैं जबकि इतना पैसा चुकाने की उसकी हैसियत नहीं है। कलेक्टर को आवेदन देकर किसान ने मामले की जांच कराने और धोखाधड़ी करने वालों पर कार्यवाही कराने की मांग की है।
ब्रेकिंग न्यूज़