छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर निवासी दलित परिवार के साथ पिछले दिनों गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा न तो अभी तक एफआईआर दर्ज की गई और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पीडि़त परिवार ने कार्यवाही कराने की मांग की है।
सिंहपुर निवासी कल्लू अहिरवार ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह वह गांव के रहने वाले राजपूत परिवार के चबूतरे पर बैठा था तभी कामता राजपूत, मोहन राजपूत, जीतू राजपूत, रामसनेही राजपूत और अनिल राजपूत ने उसके साथ बेवजह गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब कल्लू की पत्नी और पुत्र उसे बचाने आया तो उक्त लोगों ने उन्हें भी पीटा। घटना के बाद कल्लू अहिरवार ने महाराजपुर थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने शिकायत लेकर घायलों की एमएलसी कराई थी लेकिन अभी तक आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किया है। मंगलवार को कल्लू ने जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ?शिकायती आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज कराने और आरोपियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है।
ब्रेकिंग न्यूज़