ढड़ारी। रविवार को ग्राम ढड़ारी के शास. मिडिल स्कूल मैदान में सेवा ही संकल्प समिति द्वारा तृतीय रविवार में खुशियों की पाठशाला का आयोजन किया गया । पाठशाला में बच्चों ने पिछले रविवार दिए गए टास्क अनुसार पेंटिंग्स बनाई, जिसमें से अच्छी पेंटिंग बनाकर लाने वाले बच्चों को उपहार दिए गए। इसके साथ ही बौद्धिक खेल, गायन आदि कलात्मक गतिविधियों में अपने हुनर को निखारना सीखा।
समिति के लोकेश पुष्पकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठशाला के द्वितीय चरण में बच्चों का अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रत्येक बच्चे में अनूठी प्रतिभा है, इन्हीं प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें आगे बढऩे हेतु प्रेरित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। इस रविवार को पाठशाला में सैकड़ों की संख्या में बच्चे- बच्चियां तथा समिति से नवदीप पाटकर, अमेय तिवारी, लखन अहिरवार, शिवम यादव, नीलेश तिवारी तथा रामकिंकर व्यास उपस्थित रहे।