छतरपुर। मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम रगौली में इन दिनों कुछ लोगों द्वारा जुए की फड़ संचालित करवाई जा रही है जो कि जानलेवा बनी हुई है। दरअसल जुआ की फड़ संचालित करने वाले लोगों द्वारा जुआ खेलने वाले लोगों को पहले पैसे दिए जाते हैं और जब जुआरी पैसे वापिस नहीं लौटा पाते तो उन पर दबाव बनाया जाता है जिसके चलते लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। बीते रोज ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम रगौली में पहाड़ी के पास मौजूद शासकीय स्कूल के पीछे गांव के करन सिंह बुंदेला, दुर्गेश अहिरवार, कृष्णकांत चतुर्वेदी और हल्के मिश्रा द्वारा जुए की फड़ संचालित की जा रही है। जुए की इस फड़ पर ग्राम महुआझाला निवासी फारुख खान जुआ खेलने गया था और खेल में बड़ी रकम हार गया था, जिसके बाद उसने अपनी बाईक गिरवी रख दी। पैसे हारने के बाद जब फारुख घर गया तो घर के लोगों ने उसे डांटा और बाईक वापिस लाने के लिए कहा। फारुख ने बाईक वापिस मांगी जिस पर उससे पैसे मांगे गए। जब वह बाईक वापिस नहीं ले पाया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में करने के बाद जुआ का फड़ संचालित करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार पुलिस को इसकी जानकारी देकर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
ब्रेकिंग न्यूज़