छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र और ओरछा रोड थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध ढंग से सट्टा खिलाया जा रहा है, जिसकी आदत युवा पीढ़ी को लग रही है। मजे की बात यह है कि पुलिस का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है।
सूत्रों की मानें तो कोतवाली थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पास लकड़ी की टाल में ओर चित्रा टॉकीज के पास एक गोस्वामी व्यक्ति द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा है। सट्टा के साथ-साथ दारू का भी कारोबार किया जा रहा है। वहीं ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत नट मोहल्ला के एक टेंट हाउस में सट्टा खिलाया जा रहा है। खुलेआम संचालित हो रहे इन सट्टा घरों में कई युवाओं को जीत-हार के दाव लगाते देखा जा सकता है जो अपने साथ-साथ अपने परिवारों को भी बर्बाद करने में लगे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस अवैध कारोबार की पुलिस स्टाफ को पूरी जानकारी है लेकिन कार्यवाही न करने के एवज मिलने वाली रकम के चलते जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं। जब कभी पुलिस कार्यवाही करने का दिखावा करती भी है तो पुलिस के पहुंचने से पहले कार्यवाही की सूचना सटोरियों तक पहुंच जाती है। पुलिस स्टाफ द्वारा की जा रही यह लापरवाही वरिष्ठ अधिकारियों की जांच का विषय है, क्योंकि पुलिसकर्मियों के इस कार्यशैली से वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है।