पठापुर।सेवा ही संकल्प समिति द्वारा बुधवार को शास.हाई स्कूल परिसर ग्राम पठापुर में खुशियों की पाठशाला के प्रथम चरण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाठशाला में भाग लेने वाले बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शास.हाई स्कूल पठापुर प्राचार्या मालती चौरसिया तथा बतौर अतिथि नीलम बाला सिंह, आशा दीक्षित, नीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं । मंच संचालन नवदीप पाटकर तथा आभार प्रदर्शन कृष्णकांत मिश्रा द्वारा किया गया। समिति के अमेय तिवारी ने बताया कि ग्रामीण अंचल के बच्चों के समग्र विकास एवं उन्हें कलात्मक गतिविधियों में उन्मुख करने हेतु समिति द्वारा खुशियों की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला चरण ग्राम पठापुर में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुति देने वाले तथा सबसे सुंदर पेंटिंग बनाने वालों बच्चों को उपहार एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में समिति से अमेय तिवारी, लोकेश पुष्पकार, अभिषेक रावत, लखन अहिरवार, अंशुल साहू, चिराग सोनी, राजकुमार अहिरवार, सत्यम सिंह सोलंकी, प्रिंस गुप्ता उपस्थित रहे ।
ब्रेकिंग न्यूज़