छतरपुर। छतरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव की जीत की ख़ुशी में नगर के वार्ड क्रमांक 8 के भाजपा नेता पुष्पेंद्र चौरसिया ने सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक ललिता यादव की मौजूदगी में सरानी गेट बाहर स्थित माता महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद लगाया। प्रसाद लगाने के पहले ललिता यादव ने महालक्ष्मी माता की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। प्रसाद लगाने के बाद पुष्पेंद्र चौरसिया ने वार्ड 8 में घर-घर जाकर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान वार्डवासियों ने ललिता यादव को बधाई देते हुए उनको फूलमालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने भी नवनिर्वाचित विधायक ललिता यादव को बधाई दी और माल्यार्पण किया।
माता महालक्ष्मी ने दिया था विजयी श्री का आशीर्वाद
गौरतलब है कि पिछले महीने अग्रसेन जयंती के दिन जब ललिता यादव महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने गईं थीं तो उन्होंने माथा टेककर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा था। तभी एक चमत्कार हुआ था। माता महालक्ष्मी के हाथों में चढ़ा कमल का फूल ललिता यादव के हाथों में आकर गिर गया था। एक प्रकार से माता महालक्ष्मी ने उन्हें उसी दिन विजयश्री का आशीर्वाद दे दिया था।