वृद्ध महिला सुबह निकली थी घूमने, पॉश इलाके की घटना
छतरपुर। सुबह-सुबह सैर करने निकली महिला को चार बदमाशों ने घेर लिया और उसे अनहोनी का भय दिखाकर उसके जेवर उतरवा लिए। चंद मिनिट में घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग गए। पीडि़त परिवार ने घटना की सूचना कोतवाली को दी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बर्तन व्यवसायी मनोज असाटी की मां पार्वती असाटी सुबह घूमने के लिए निकली थीं। करीब पौने सात बजे चौक बाजार के पास मोटर साईकिल में आए दो लोगों और दो पैदल लोगों ने श्रीमती असाटी को रोका और उनसे कहा कि आपके घर अनहोनी की आशंका है इसलिए आप अपने जेवर उतारकर दे दीजिए। बदमाशों की बातों में आकर उन्होंने सोने की एक जंजीर, चार चूडिय़ां व तीन अंगूठियां उतारकर बदमाशों को थमा दीं। इस पूरे जेवरात की कीमत करीब 6 लाख रूपए आंकी जा रही है। जैसे ही महिला लूट का शिकार हुई और उसे होश आया कि उसने जान-बूझकर कुछ गलती की है तो तुरंत परिवार को घटना बताई। परिवार के सदस्यों ने कोतवाली में सूचना देकर मदद मांगी है।