छतरपुर। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद नाराजगी के चलते पति ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महोबा निवासी दीपक राठौर पुत्र इंद्रजीत राठौर कभी-कभार शराब पी लेता था, जिस कारण से उसकी पत्नी उसके साथ विवाद करती थी। बीते रोज जब दीपक शराब पीकर घर आया तो पत्नी के साथ विवाद हो गया और इसी विवाद के बाद नाराजगी में दीपक ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद दीपक के पिता इंद्रजीत राठौर उसे छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़