छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड पर ग्राम ढड़ारी के समीप रविवार को हुई एक सडक़ दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि इसी घटना में एक अन्य बाईक पर सवार दो युवक घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम बूदौर का रहने वाला 27 वर्षीय सोनू पुत्र ग्यादीन अहिरवार रविवार को अपने घर पर पराचौकी जाने की बात कहकर निकला था। पराचौकी के बाद जब सोनू छतरपुर की ओर आ रहा था तभी ग्राम ढड़ारी के पास वही दुर्घटना का शिकार हो गया और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जिस बाईक से सोनू की टक्कर हुई थी, उस पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तथा सोनू के शव को पीएम के जिला अस्पताल भेजा गया।
इसके साथ ही घायलों को भी जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दूसरी बाईक पर सवार सागर जिले के ग्राम बोरई निवासी लखन ठाकुर ने बताया कि वह अपने साथी गुड्डू ठाकुर के साथ बागेश्वर धाम गया था। वापिस घर लौटने के दौरान यह घटना हुई। लखन के मुताबिक सोनू की बाईक को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह सोनू की बाईक अनियंत्रित होकर उसकी बाईक से टकराई और वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक सोनू के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव दे दिया गया है। मृतक की पत्नी देवी अहिरवार ने बताया कि उसकी दो बेटियां शिवांगी और सौम्या हैं जिनकी उम्र क्रमश: 8 एवं 4 वर्ष है। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।