अद्भुत अध्यक्ष नौगांव नगरपालिका,आपके नगर की सड़क आखरी बार कब बनी थी?
November 30, 2023
नौगांव।आपकी कालोनी की कितनी सड़के सही सलामत हैं या यूं कहें कि आपकी गाड़ी बिना हिचकोले के उन सड़कों पर दौड़ती है। यकीनन याद करना पड़ेगा। हैरानी की बात ये है कि खराब सड़कें नहीं बन रही हैं। लेकिन सही और साबुत सड़कों को तोड़कर नई बनाई जा रही हैं। ये कारनामा कर रही है नौगांव नगर पालिका।नौगांव में नगर पालिका दफ्तर के सामने फैवर्स उखाड़ कर सीसी रोड बनाई जा रही है। अब सवाल है कि आखिर ऐसा किया क्यों का रहा है। वजह भी जानिए सूत्रों के अनुसार दरअसल सीसी रोड निर्माण में कमीशन अच्छा खासा मिलता है। ज्यादा कमीशन की लालच में नगर पालिका के जिम्मेदार फेवर्स निकलवा कर सीसी रोड बनवा रहे हैं। जबकि नौगांव में कई ऐसी सड़कें हैं जिनकी मरम्मत और नए तरीके से बनवाए जाने की जरूरत है। लेकिन साहब है की कमीशन की ओर ध्यान दे रहे है ना की शहर की उन्नति के लिए।