नौगांव। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने सामाजिक न्याय संवैधानिक संरक्षण और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।संगठन ने कहा कि संविधान लागू हुए 75 वर्ष बाद भी अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज को समान अधिकार और सम्मानजनक जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस दौरान आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा गया कि उनके बयान को संदर्भ से हटकर प्रस्तुत किया गया है, जिससे उनकी छवि प्रभावित हुई है। संगठन ने उनके सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए निष्पक्ष सुनवाई और सरकार द्वारा की गई कथित गलत कार्रवाई को वापस लेने की मांग की।इसके साथ ही भीम आर्मी ने महिला सम्मान से जुड़े मामलों, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवहन कन्या विद्यालयों व छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था नौगांव के वार्ड क्रमांक 17 से शराब दुकान हटाने एससी एसटी की जमीनों पर अवैध कब्जे रोकने और नौगांव के पास स्थित शराब डिस्टिलरी हटाने की भी मांग की।इस दौरानप्रदेश अध्यक्ष अनिल गुजर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल बाल्मीकि जी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष रैदास आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गजेंद्र अहिरवार के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

