छतरपुर। फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया। आवेदक ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बसारी संकुल की शासकीय माध्यमिक शाला सांदनी में नौकरी हासिल की गई थी।
छतरपुर के मातवाना मोहल्ला निवासी आवेदक जानकी प्रसाद अहिरवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी फकीरचंद वर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बसारी संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सांदनी में सरकारी नौकरी प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि फकीरचंद वर्मा अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन इस मामले में पहले भी कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकी प्रसाद ने एक बार फिर लिखित आवेदन देकर मामले की गहन जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।