शादी का झांसा देकर विकास पटैरिया ने किया शारीरिक शोषण, महिला ने लगाये आरोप
डीआईजी, एसपी, नौगांव थाने सहित कलेक्टर से कर चुकी है शिकायत, फिर भी नहीं मिला न्याय, महिला ने कहा अब एसपी ऑफिस में बैठूंगी अनशन पर!
छतरपुर। भाजपा सरकार में छतरपुर जिले की पुलिस महिला उत्पीडऩ के मामले में कितनी सक्रिय है यह आप स्वयं देखकर अंदाजा लगा सकते है। एक पीडि़त महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है लेकिन उसे छतरपुर जिले की पुलिस न्याय नहीं दिला पा रही है या फिर यूं कहा जाये कि महिला के साथ शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने वाले विकास पटैरिया की पुलिस से तगड़ी सेटिंग है। पीडि़त महिला पूजा राजा ने बताया कि वह डीआईजी, एसपी, कलेक्टर सहित नौगांव थाने में लिखित शिकायत दे चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़त महिला ने कहा कि अगर पुलिस ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने वाले विकास पटैरिया पर कार्यवाही नहीं की तो वह एसपी ऑफिस में अनशन पर बैठ जायेंगी जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। पीडि़त महिला ने कहा कि अपनी प्रताडिऩा की शिकायत वह सीएम सहित डीजीपी, आईजी से भी करेंगी।
गौरतलब है कि ईशानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसका विवाह करीब 6 साल पहले गौना करौला गांव के भूपेंद्र बुंदेला के साथ हुआ था। आपसी विवाद के कारण पिछले साल दोनों अलग हो गए, और विवाह विच्छेद का आवेदन नौगांव न्यायालय में विचाराधीन है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी 25 वर्षीय लकी उर्फ विकास पटैरिया से हुई। पीडि़ता का आरोप है कि लकी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों 15 दिन तक साथ रहे और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद लकी ने उसका गर्भपात करवाया। महिला ने बताया कि एक दिन लकी ने कहा कि उसके माता-पिता उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं, इसलिए हम मंदिर से विवाह कर लेते हैं। दोनों ने मंदिर में विवाह भी किया, लेकिन अब लकी अपने परिवार के दबाव का हवाला देकर उसे साथ रखने से इनकार कर रहा है। वह उससे लड़ाई-झगड़ा करता है, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करता है। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि लकी ने पैसों का लालच देकर उसकी मां और भाइयों को भी अपने पक्ष में कर लिया है। न्याय की उम्मीद में पीडि़ता ने डीआईजी कार्यालय में आवेदन देकर लकी उर्फ विकास पटैरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने शारीरिक शोषण, मानसिक प्रताडऩा और धोखाधड़ी के लिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।