छतरपुर। शहर के नारायणपुरा रोड निवासी एक 50 वर्षीय महिला सोमवार सुबह खाना बनाते समय कुकर फटने से बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घटना सुबह 7 बजे की है, जब नीतू पत्नी कृष्णकांत चौरसिया, अपने टिफिन सेंटर के लिए दाल पका रही थी। इसी दौरान अचानक कुकर में ब्लास्ट हो गया और नीतू के पूरे शरीर में जलने के गहरे घाव हो गए। नीतू की देवरानी चंदा चौरसिया ने बताया कि नीतू को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कुड़ीला गांव में भी ब्लास्ट हुआ कुकर

वहीं दूसरी ओर टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला निवासी एक अन्य महिला भी सोमवार की सुबह खाना बनाते समय कुकर फटने से गंभीर रूप से जख्मी हुई है। घटना के बाद महिला को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की सास बेटीबाई ने बताया कि उनकी बहू गुलाब बाई सुबह घर में चूल्हे पर खाना पका रही थी। इसी दौरान कुकर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे गुलाब बाई बुरी तरह जल गईं। परिजनों ने तुरंत उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया।