गुटखा फैक्ट्री पर हुई छापामार कार्रवाई
3/08/2025 08:32:00 pm
हरपालपुर। नगर में अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पर शनिवार को नौगांव एसडीएम काजोल सिंह के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए गुटख बनाने वाली 4 मशीनों सहित बड़ी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जप्त की है।उक्त फैक्ट्री नगर के गलान मार्ग पर स्थित एक मकान के भीतर संचालित हो रही थी। टीम ने मौके से पुजारी और किस्मत ब्रांड के प्रतिबंधित गुटखे के पैकेट सहित बड़ी मात्रा में तम्बाकू और गुटखे की पैकिंग में इस्तेमाल किए जा रहे रैपर तथा मशीनें जप्त की हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन ने बताया कि इरशाद अली के मकान को दुर्गेश अनुरागी नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया था और उसी के द्वारा गुटखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जप्त सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में 95 किलोग्राम किस्मत गुटखा के पाउच और 11 बोरी कच्चा माल मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से 2 लाख रुपए है। जप्त मशीनों और सामग्री को हरपालपुर पुलिस के हवाले किया गया है। कार्रवाई करने पहुंची टीम में नायाब तहसीलदार नौगांव पूजा भोरहरी, पटवारी आशीष पांडेय सहित हरपालपुर पुलिस शामिल रही।