विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

पशु भरकर ले जा रहे दो कंटेनर पुलिस ने पकड़े

बकस्वाहा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान बीती शाम पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पशु भरकर ले जा रहे दो कंटेनर पकड़े। दोनों कंटेनर से कुल 92 पशु बरामद किए गए हैं। वहीं पशु तस्करी करने वाले 8 लोगों के विरुद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत हुआ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल मार्को ने बताया कि बीती रात चैकिंग के दौरान, दो कंटेनर में क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान सागर जिले से रजिस्टर्ड ट्रक तो रुक गया लेकिन महाराष्ट्र राज्य से रजिस्टर्ड ट्रक सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए आगे निकल गया। दूसरे कंटेनर को बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से रोका गया। सागर जिले से रजिस्टर्ड कंटेनर में 41 नग पशु मिले जबकि महाराष्ट्र राज्य से रजिस्टर्ड कंटेनर के अंदर 51 नग पशु भरे थे। इनमें एक पशु मृत तथा कुछ पशु घायल अवस्था में मिले। पुलिस टीम ने पशुओं को ट्रक से उतार कर चारा-पानी की व्यवस्था करते हुए संरक्षण हेतु स्थानीय व्यक्ति की स्वेच्छा से उसके सुपुर्द किया। घायल पशुओं का उपचार भी पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। वहीं मृत पशु को पोस्टमार्टम केंद्र भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रक कंटेनर को जप्त करते हुए सागर जिले से रजिस्टर्ड कंटेनर में मिले आकिब कुरैशी पिता आरिफ कुरैशी निवासी अकबरपुर जिला कानपुर देहात, जाहिद खान पिता शहादत खान निवासी उरई जिला जालौन, इमरान खान पिता मुन्ना खान मोतीनगर सागर, आबिद खान पिता जब्बार खान राहतगढ़ जिला सागर और सद्दाम पिता रफीक खान निवासी मोती नगर सागर तथा महाराष्ट्र राज्य से रजिस्टर्ड कंटेनर में मिले राजा कुरैशी पिता फरीद कुरैशी मोती नगर सागर, अल्ताफ कुरैशी पिता फारूक कुरैशी मोती नगर सागर और आशु कुरैशी पिता अजमेरी कुरैशी मोती नगर सागर के विरुद्ध थाना बक्सवाहा में पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।  कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक खुमान सिंह, प्रधान आरक्षक हरिराम, आरक्षक अशोक, दीपक, रतन, उमेश राय, दिग्विजय, डायल 100 टीम व पायलट प्रेमपाल, नगर रक्षा समिति से समीर, जितेंद्र, शानू जैन, खुमान सिंह की भूमिका रही।



Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |