स्वच्छ
सर्वेक्षण 2024-25 को लेकर पूरे शहर में तैयारी चल रही है। नगरपालिका
छतरपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर शहर को स्वच्छ बनाए
रखने में अपना योगदान दें। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ
नगरपालिका छतरपुर द्वारा गुरुवार को कचरा फेंकने, गंदगी फैलाने वाले 4
व्यक्तियों के चालान किए तथा उन पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इनमें 4
व्यक्तियों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई
आकाशवाणी तिराहा के आसपास के क्षेत्र में की गई। अगर आपने सार्वजनिक
स्थानों, सड़क आदि पर गंदगी फैलाई तो आपका चालान किया जाएगा।
छतरपुर
नगरपालिका की टीमें वार्डों में लगातार निगरानी कर रही हैं तथा गंदगी
फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गंदगी फैलाने वालों को
स्पष्ट चेतावनी दी गई वे गंदगी न फैलाएं अन्यथा उनके खिलाफ अन्य नियमों के
तहत भी कार्रवाई की जाएगी।