छतरपुर। छतरपुर जिले में वैसे तो आए दिन एक न एक बड़ी घटनाएं देखने को मिल रही है, लेकिन शुक्रवार को एक दिन दहला देने वाली घटना राजनगर थाना क्षेत्र की ग्राम देवकुलिया में देखने को मिली, जहां पर नवरात्र की अष्टमी को शाम के समय माता के मंदिर जा रही 9 साल की नाबालिक बच्ची को गांव के ही गोवर्धन पटेल ने पकड़ लिया और उसे गहरे कुएं में फेंक दिया, नाबालिग बच्ची कुएं में डूबने से फड़ फड़ती रही, चीखती रही, चिलाती रही लेकिन निर्दई, पापी को उस मासूम पर जरा भी रहम नहीं आया, मासूम बच्ची का भाई भी अपनी बहन को बचाने के लिए तड़ फड़ता रहा लेकिन गोवर्धन के द्वारा पहले उसे पत्थर मार कर भगा दिया, इसके बाद कुएं में नाबालिक मासूम बच्ची पर भी बड़े-बड़े पत्थर फेके, जिससे चोट लगने से नाबालिक बच्ची की कुएं में मौत हो गई।
यह घटना देखकर गांव के लोग गमगीन हो गए सभी की आंखें नाम हो गई, वहीं पुलिस में 1 घंटे के अंदर नाबालिक की हत्या करने वाले आरोपी गोवर्धन को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी द्वारा बालिका के पैर पड़कर कुएं में फेंकना, हत्या की घटना, मृतक बालिका और उसके भाई के ऊपर पत्थर से मारना स्वीकार किया है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेस किया जेल भेज दिया।