@धीरज चतुर्वेदी
छतरपुर जिले की नगर परिषद हरपालपुर में मृत व्यक्ति का नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा तबादला कर दिया गया। विभाग की जारी तबादला सूची में हरपालपुर नगर परिषद में पदस्थ रहे सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी का तबादला टीकमगढ़ जिले की लिधोराखास नगर परिषद कर दिया गया। जबकि सुनील तिवारी की मृत्यु 7 मई 2024 को हो गई।
अब नगरीय प्रशासन विभाग ने इस तबादले को निरस्त कर दिया।