पुरानी बुराई के चलते घर के बाहर बैठे युवक पर पिता पुत्र सहित चाचा ने किया फायर
छतरपुर। गौरिहार थाना क्षेत्र के जयवरन गांव में गुरुवार को आपे घर के बाहर बैठे एक युवक पर गांव के ही 8 लोगों ने गाली गलौज करते हुए गोलियां दाग दीं। जिससे गोलियां युवक के हाथ और पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप ये घायल हो गया। घटना को देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और आनन फानन में उसे इलाज के लिए लवकुशनगर लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद गोली फंसी होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जयवरन गांव निवासी उमेश नायक (20) पिता रामकिशोर नायक गुरुवार को सुबह करीब ७ बजे अपने बाडे के बाहर बैठा था। घायल ने बताया कि इसी दौरान गांव के ही रहने वाले संतोष परासर, अमित परासर, विपिन, विनोद, आलोक, राजेंद्र सहित 8 लोगों ने आकर गाली गलौज की और जान से मारने की नियत से उमेश पर गोली चला दी जिससे एक गोली उमेश के हाथ में और दूसरी गोली पेट में जा धंसी।
जिससे वह घायल हो गया। घटना हो देख आसपास के लोग आ गए, जिन्हें देख हमलावर भाग खड़े हुए। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। वहीं जिला अस्पताल में घायल के बयान दर्ज कराने के दौरान परिजनों और पुलिस में हमलावरों के नाम न लिखने को लेकर कहासुनी भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार
जिसके बाद पुलिसकर्मी कुछ लोगों को लेकर कैदी वार्ड के अंदर ले गए और मुख्यआरोपियों के नाम हटाने का दबाव भी बनाया। घायल के पिता ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक दबाव के चलते पुलिसकर्मी कार्यवाई करने से बच रही है। बताया कि बयान चेले के दौरान कोरे कागजों में पीडि़त के हस्ताक्षर कराने की भी पुलिसकर्मियों ने कोशिश की। लेकिन परिजनों के नाराज होने पर वह कैदी वार्ड में परिजनों को ले जाकर बयान बदलने का दबाव बनाते रहे।