लवकुशनगर।छतरपुर जिले के लवकुशनगर में उस वक्त सनसनी का माहौल हो गया जब एक युवक और युवती के जंजीर से बंधे हुए शव अधजली हालत में मिले।यह खबर आग की तरह पूरे नगर में फैल गयी। सूचना मिलने के बाद लवकुश नगर SDOP सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है,और दोनो मृतकों की शिनाख्त भी हो गयी है। जानकारी के मुताबिक युवती लवकुश नगर की निवासी है और युवक गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव का बताया जा रहा है।युवक और युवती के शव जंजीर से बंधे हुए हैं और ताले से जंजीर को बांधा गया है।घटनास्थल के पास दोनों के मोबाइल और एक इयरफोन भी रखा मिला है, साथ ही युवती का पर्स भी मौके पर मौजूद मिला है। और कुछ पैसे वही बिखरे पड़े मिले हैं।घटना को अलग-अलग नजरिया से देखा जा रहा है, जहां इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, तो वही ऑनर किलिंग को लेकर इस घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों युवक- युवती की शिनाख्त हो गई है, और पुलिस गहनता से विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है, मृतिका लवकुश नगर के वार्ड नंबर 15 की निवासी बताई जा रही है, जो देर शाम से घर से बाहर गई थी और वापस नही लौटी , और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में आज सुबह परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी, पुलिस Fsl टीम आने का इंतजार कर रही है।
बाइट- नवीन दुबे लवकुशनगर (SDOP)