हवाई फायरिंग के मामले में 3 पर दर्ज हुआ मामला एसपी के पास पहुंचा एक आरोपी का परिवार
August 17, 2024
छतरपुर। बीते रोज शहर के महोबा रोड पर हुई हवाई फायरिंग की घटना में कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर इम्तियाज मंसूरी, आदिल और शनि के द्वारा हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। विश्वनाथ कॉलोनी निवासी पीडि़त मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद अनीस की शिकायत पर उक्त तीनों के विरुद्ध धारा 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई है।
वहीं दूसरी ओर उक्त मामले में आरोपी बनाए गए इम्तियाज मंसूरी के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना को मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद अनीस का षडयंत्र बताया है। इम्तियाज मंसूरी के भाई फईम मंसूरी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि पूर्व में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद अनीस हमारे परिवार से बुराई मानते हैं, जिसके चलते बीते रोज हुए घटनाक्रम में इम्तियाज मंसूरी को फंसाने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है। फईम मंसूरी के मुताबिक घटना के वक्त इम्तियाज मंसूरी मौके पर नहीं था। एसपी को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग परिवार के द्वारा की गई है।