विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

आंख बन्द,आबकारी विभाग की मिलीभगत से,15 अगस्त के पर्व पर खुले आम बिक रहीं शराब

 



छतरपुर।छतरपुर में जहा एक तरफ पूरा शहर आजादी का पर्व मना रहा है। वही सागर रोड स्थित शराब ठेके दुकान पर आवाकारी विभाग की मिली भगत से महंगे दामों में शराब बेची जा रही है। शराब दुकान के सामने ही खरीदारों की भीड़ लगी है और दुकान की शटर बंद करके बगल में बने गेट से शराब दी जा रही है। बाहर तीन से चार लोग शराब कर्मी लगे है। जिन्हे सड़क पर खड़े होकर कौन ब्रांड के हिसाब से मंहगे रेट लिए जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भी शराब दुकान बंद होने के बाद शराब ठेकेदार बेखौफ होकर पूरे दिन शराब की बिक्री करते दिखाई दिए। वही जिला कलेक्टर आदेश का पालन नहीं कर रहा आपकारी विभाग, कुछ दिनों महंगे दामों पर बेच रहें थे शराब ठेकेदार, शिकायते आने पर जिला कलेक्टर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया  लेकीन शहर के बीट प्रभारी रात होते ही नहीं उठाते फोन, मनमाने रेट पर बेच रहें शराब।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |