विरोध करने पर महिला के साथ की मारपीट, एसपी से हुई शिकायत
छतरपुर। नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली गर्रोली चौकी क्षेत्र के ग्राम बंछौरा में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने शासकीय रास्ते पर कब्जा कर लिया है। गत रोज जब एक महिला इस रास्ते से गुजरी तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीडि़त महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।
बंछौरा निवासी अनीता यादव ने बताया कि गांव का गुलाब यादव दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके द्वारा शासकीय रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है। अनीता के मुताबिक बीते रोज जब वह इस रास्ते से गुजर रही थी तो गुलाब यादव ने उसके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। जब अनीता ने बात नहीं मानी तो गुलाब ने अपने परिजन पुष्पा, मोती, विशाल, कल्लू और रामकुंवर के साथ मिलकर अनीता के साथ मारपीट कर दी। अनीता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की है।