छतरपुर। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी नहीं सुधर रहे अपराधी।छतरपुर में नहीं रहा अपराधियों और गैंगस्टरों को पुलिस का खौफ।छतरपुर के गुंडा अपराधी पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती।गुंडा बनने की चाहत में फिर लगा दी अपराधी ने हथियारो के साथ पर अपनी फेसबुक पर फोटो।पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बाद भी नहीं आ रहे अपराधी युवा अपनी हरकतों से बाज।मानस लक्ष्यकार नामक युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलेआम हो रही अवैध हथियार वाली फोटो वायरल। अब देखना यह है कि पुलिस इस युवा के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।