छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड पर एक युवक के साथ भीड़ द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया है कि युवक एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन इसी बीच भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद भीड़ द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट के बाद जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गगन मिश्रा निवासी सरानी बताया। साथ ही यह भी कहा कि उसकी छोटी सी बच्ची बीमार थी, जिस कारण से वह चोरी करने के लिए मजबूर हो गया। हालांकि घटनाक्रम के दौरान युवक पूरी तरह से शराब के नशे में चूर था, इसलिए उसकी बातें विश्वास करने योग्य नहीं लगीं।
ब्रेकिंग न्यूज़