Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

IMPORTANT LINKS

आरक्षक ने रक्तदान कर साथी आरक्षक की पत्नी की बचाई जान

 

छतरपुर। पुलिस के जवान देश व जन सेवा के साथ-साथ मानवीय सेवा में भी पीछे नहीं आपाज़ी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि जिला अस्पताल में नौगांव थाने में पदस्थ आरक्षक नीलेश कांत अहिरवार की धर्मपत्नी पीलिया के चलते इलाजरत थी। उन्हे ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। उन्होंने रक्त हेतु आपाजी ब्लड ग्रुप से संपर्क किया और मदद की अपील की तब ग्रुप के प्रयास से यह जानकारी नौगांव एस डीओपी कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ आरक्षक दीपक साहू को दी गई। जो संयोगवश छतरपुर में ही उपस्थित थे। उन्होंने बिना विलंब किए तुरंत आकर रक्तदान कर साथी आरक्षक की मदद कर इंसानियत का परिचय दिया उन्होंने अपने संदेश में कहा रक्तदान ऐसा कार्य है। जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह मेरा दूसरा रक्तदान है और रक्तदान करने से शरीर में ब्लड की कभी कमी नहीं होती है अत: मानव हित में सभी को रक्तदान करना चाहिए यही सच्ची मानव सेवा और देश सेवा है वहीं आरक्षक दीपक साहू और आरक्षक नीलेश कांत अहिरवार ने आपाजी ब्लड ग्रुप की रक्तदान रूपी जन सेवा भावना की प्रशंशा की और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad