दमोह । दमोह में एक शराबी आरक्षक का शराब के नशे में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देश भक्ति जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस का एक आरक्षक सोमवार शाम शराब के नशे में हाथ ठेले पर पड़ा दिखाई दिया, जो वर्दी पहने हुए था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसने भी इसे देखा सभी ने इसे गलत बताया है। जबलपुर नाका के समीप का यह नजारा बताया जा रहा है, जिसमें एक पुलिस आरक्षक शराब के नशे में दूसरे शराबी के साथ हाथ ठेले पर पड़ा है। स्थानीय लोगों ने जब इस आरक्षक को इस हालत में देखा तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह आरक्षक कहां पदस्थ है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन एक आरक्षक के द्वारा इस तरह से वर्दी पहनकर शराब के नशे में हाथ ठेले पर पड़ा होना, लोगों को सोचने पर जरूर मजबूर करता है।
ब्रेकिंग न्यूज़