थाने से शिकायत कर वापिस लौटे पीड़ितों को फिर पीटा
छतरपुर।
नौगांव थाना क्षेत्र की लुगासी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम आमखेड़ा
निवासी सुभाषचंद्र पटेल की गुंडागर्दी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें
वह खुलेआम गांव के भीतर कट्टा लहराते हुए घूम रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक
सुभाषचंद्र पटेल के आतंक से पूरा गांव त्रस्त है। पिछले दिनों सुभाषचंद्र
पटेल ने गांव के रामप्रताप पटेल और ज्ञानी पटेल के साथ मारपीट की थी।
पीड़ित युवक जब थाने से शिकायत करके वापिस लौटे तो सुभाषचंद्र पटेल ने उन्हें दोबारा पीटा। बताया गया है कि सुभाषचंद्र पटेल ने कुछ लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जब उससे कब्जा हटाने के लिए कहा गया तो उसने मारपीट कर दी। कुलमिलाकर पूरा गांव सुभाषचंद्र पटेल के आतंक से परेशान है। पुलिस के द्वारा भी सुभाषचंद्र पटेल पर सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस कारण से उसके हौसले बुलंद हैं। पीड़ितों ने वरिष्ठ अधिकारियों से सुभाषचंद्र पटेल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।