छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा में जमीनी विवाद के चलते कुशवाहा परिवार के बीच बीते रोज खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है। विवाद में कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
उक्त विवाद में घायल हुए धरमपुरा निवासी 30 वर्षीय रिंकु पुत्र पंखुआ कुशवाहा ने बताया कि पिछले करीब 10 वर्षों से उसके परिवार का जमीनी विवाद उसके चाचा रमला कुशवाहा से चल रहा है। रिंकू के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी बहन सरस्वती के साथ बाईक से जा रहा था तभी रास्ते में उसके चाचा रमला कुशवाहा द्वारा बाड़ लगा दी गई। जब रिंकू ने चाचा से बाड़ हटाने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज शुरु कर दी। इसी बीच रमला का पुत्र छिक्कू भी मौके पर पहुंच गया और इसके बाद दोनों ने मिलकर रिंकू के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। भाई के साथ मारपीट होते देख बहन सरस्वती ने चिल्लाना शुरु कर दिया जिस पर रिंकू के पिता पंखुआ अहिरवार मौके पर पहुंच गए और आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के रमला पुत्र हल्कू कुशवाहा उम्र 62 वर्ष के मुताबिक वह अपने खेत पर बाड़ लगा रहा था। इसी दौरान उसका भाई पंखुआ कुशवाहा और भतीजा रिंकू कुशवाहा अपने साथी नन्नू कुशवाहा के साथ वहां आया तथा गाली-गलौज करने लगा। जब रमला ने उनका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर रमला तथा उसके पुत्र छिक्कू के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में रमला का हाथ फ्रैक्चर हुआ है जबकि उसके पुत्र को भी गंभीर चोट आई है।