छतरपुर। थाना सिविल लाइन अंतर्गत मंगलवार की रात ललोनी तिराहा पर रहने वाले आडवाणी परिवार के यहां चोरों ने धावा बोलकर लाखों रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह जब उनकी मां घर पहुंची तो घर के ताले टूटे पड़े थे।
जानकारी के अनुसार कमल आडवाणी तनय स्व. महेश कुमार आडवाणी निवासी ललोनी तिराहा ने बताया कि बीती रात उनकी पत्नि को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उनके घर से सोने, चांदी के जेवरात सहित सवा लाख रूपए की नगदी चोरी हुई है। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 6 लाख रूपए है। कमल आडवाणी ने बताया कि सुबह जब उनकी मां जिला अस्पताल से घर पहुंची तो घर के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने मुझे फोन पर जानकारी दी और डायल 100 को सूचना दी गई। इस बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। कमल आडवाणी ने बताया कि उनके घर में विगत वर्ष फरवरी 2023 में भी चोरी की घटना हो चुकी है जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पायी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज़