थाना प्रभारियों और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को हत्या, लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं को शीघ्र खुलासा करने के निर्देशछतरपुर। शनिवार को पुलिस लाइन के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारियों सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसपी ने पुलिस अमले को शांति, सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी श्री सांघी ने सभी थानों के अपराध, वाहन चैकिंग अभियान सहित अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को हत्या, लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं को शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने, समय निर्धारित कर प्रतिबंधित वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण लगाने के भी निर्देश दिए। एसपी ने समस्त थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैठक में एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा, नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम, बड़ामलहरा एसडीओपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा, रक्षित निरीक्षक केन्द्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।