बहुमत से सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ माह पहले प्रारंभ हुई विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हो जाएगी। मैं भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहकर मतगणना पर नजर रखूंगा और आप सबके संपर्क में रहूंगा। विश्वास रखिए विजयश्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है।उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि 130 से एक सीट कम नहीं आएगी। अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं बचा है।
परिणाम घोषित होने के बाद भोपाल में जुटेंगे निर्वाचित प्रतिनिधि सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना के बाद सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां मतगणना में विवाद नहीं होगा, वहां परिणाम जल्द आ जाएंगे। रात दस बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।