दिल्ली। नए संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक का मामला आज सामने आया है। लोकसभा कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूद गए। कूदे शख्स के हाथ में एक गैस कंटनर भी था, जिससे गैस रिसी और संसद में धुंआ होता देखा गया। कूदे शख्स को सांसदों ने पकड़ कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। सुरक्षा में चूक और हंगामें के बीच सदन की कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज बुधवार 13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन ही नए संसद भवन की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है।
कौन हैं ये शख्स-
बताया जा रहा है कि उनमें से एक का नाम सागर बताया गया है। इन दोनों के पास सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास होने की बात कही जा रही है। सांसद दानिश का कहना था कि दोनों ही शख्स मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे। वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया था और फिर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया।