टीकमगढ़। विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी राकेश गिरी को हार का सामना करना पड़ा माना जाता है। राकेश गिरी द्वारा आज अपने समर्थको के साथ गांधी चौराहा पर पहुंचकर आतिशबाजी की और प्रदेशों में सरकार बनने की खुशी मनाई साथी उनको जो मत प्राप्त हुए हैं। उनको लेकर जनता का आभार भी प्रकट किया गया और साथ ही कहा गया कि जो विकास कार्य गति से चल रहे हैं।
उनमें रुकावट नहीं आने दी जाएगी और वह सुचारू चलते रहेंगे जनता ने जो विश्वास जताया है। उसको वह पूरा करेंगे भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी को भीतरघात के चलते हार का सामना करना पड़ा। उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के कई नेता साथ दिखाई नहीं दिए राकेश गिरी द्वारा बताया गया कि कुछ हमारे लोगों ने भीतरघात किया है। उसका परिणाम सामने आया है उनकी जानकारी पार्टी के बड़े पदाधिकारी एवं सीएम साहब को है और इस पर बहुत जल्दी मंथन होगा टीकमगढ़ विधानसभा से राकेश गिरी चुनाव नहीं हारा भाजपा चुनाव हारी है और भाजपा के ही अपने लोगों ने हराया है। इसको लेकर जल्दी मंथन होगा और आने वाले समय में रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा और इन भीतरघात करने बालो को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और सीएम साहब कुछ निर्णय लेकर लेंगे और आने वाले समय में टीकमगढ़ में भाजपा और मजबूत होकर सामने आएगी।