ईशानगर। कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के बगल में चल रही साप्ताहिक रामलीला का शुक्रवार की शाम राम राज्याभिषेक की लीला के साथ समापन हुआ। यह आयोजन ईशानगर सहित संपूर्ण क्षेत्रवाशियों के सहयोग से श्री सीताराम धर्म प्रचारक रामलीला मंडल तीर्थराज प्रयागराज उप्र द्वारा किया गया था। रामलीला में पात्रों का अभिनय करने वाले कलाकारों ने भगवान राम के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का मंचन किया। रामविवाह की लीला वाले दिन संपूर्ण नगर में भगवान की बारात भी निकाली गई, जिसमें नगरवासी बतौर बाराती शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में कैलाश अग्रवाल, बालकिशन असाटी, गल्ला व्यापारी गणेश अग्रवाल, भारतेन्द्र सिंह, रक्कू खरया, सुरेश गुप्ता, संतोष दीक्षित, पवन महाराज, टिंकू विश्वकर्मा, छोटू तोमर आदि ने सहयोग किया।
राम राज्याभिषेक के साथ साप्ताहिक रामलीला का हुआ समापन
December 17, 2023
ईशानगर। कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के बगल में चल रही साप्ताहिक रामलीला का शुक्रवार की शाम राम राज्याभिषेक की लीला के साथ समापन हुआ। यह आयोजन ईशानगर सहित संपूर्ण क्षेत्रवाशियों के सहयोग से श्री सीताराम धर्म प्रचारक रामलीला मंडल तीर्थराज प्रयागराज उप्र द्वारा किया गया था। रामलीला में पात्रों का अभिनय करने वाले कलाकारों ने भगवान राम के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का मंचन किया। रामविवाह की लीला वाले दिन संपूर्ण नगर में भगवान की बारात भी निकाली गई, जिसमें नगरवासी बतौर बाराती शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में कैलाश अग्रवाल, बालकिशन असाटी, गल्ला व्यापारी गणेश अग्रवाल, भारतेन्द्र सिंह, रक्कू खरया, सुरेश गुप्ता, संतोष दीक्षित, पवन महाराज, टिंकू विश्वकर्मा, छोटू तोमर आदि ने सहयोग किया।