Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

IMPORTANT LINKS

जिले की 6 में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहे


छतरपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर., निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी और राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में छः विधानसभा क्षेत्र की मतगणना छः हॉल में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक अमित संाघी के निर्देश पर मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मतगणना में विजयी उम्मीदवारों को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जिला निर्वाचन की उपस्थिति में निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया।

मतगणना में परिणाम इस प्रकार रहे
विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर-48 कामाख्या प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी विजयी रहे, उन्हें 76 हजार 969 मत प्राप्त हुये, वे 26 हजार 617 मतो से विजयी रहे। निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज विनोद दीक्षित इंडियन नेशनल कांग्रेस उन्हें 50 हजार 352 मत प्राप्त हुये।

विधानसभा क्षेत्र चंदला-49 दिलीप अहिरवार भारतीय जनता पार्टी विजयी रहे, उन्हें 69 हजार 668 मत प्राप्त हुये, वे 15 हजार 491 मत से विजयी रहेे और निकटतम प्रतिद्वंदी हरप्रसाद अनुरागी (गोपी मास्टर) इंडियन नेशनल कांग्रेस उन्हें 54 हजार 177 मत प्राप्त हुये।

विधानसभा क्षेत्र राजनगर-50 अरविन्द पटैरिया भारतीय जनता पार्टी विजयी रहे, उन्हें 69 हजार 698 मत प्राप्त हुये, वे 5 हजार 867 मत से विजयी रहे और निकटतम प्रतिद्वंदी विक्रम सिंह (नाती राजा) इंडियन नेशनल कांग्रेस उन्हें 63 हजार 831 मत प्राप्त हुये।

विधानसभा क्षेत्र छतरपुर-51 श्रीमती ललिता यादव भारतीय जनता पार्टी विजयी रहीं, उन्हें 77 हजार 687 मत प्राप्त हुये, वे 6 हजार 967 मत से विजयी रहीं और निकटतम प्रतिद्वंदी आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) इंडियन नेशनल कांग्रेस उन्हें 70 हजार 720 मत प्राप्त हुये।
 विधानसभा क्षेत्र बिजावर-52 राजेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी विजयी रहे, उन्हें 88 हजार 223 मत प्राप्त हुये, वे 32 हजार 462 मत से विजयी रहे और निकटतम प्रतिद्वंदी चरन सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस उन्हें 55 हजार 761 मत प्राप्त हुये।
विधानसभा क्षेत्र मलहरा-53 बहिन रामसिया भारती इंडियन नेशनल कांग्रेस विजयी रहीं, उन्हे 89 हजार 53 मत प्राप्त हुये, वे 21 हजार 532 मत से विजयी रहीं और निकटतम प्रतिद्वंदी प्रद्युम्न सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी उन्हें 67 हजार 521 मत प्राप्त हुये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad