छतरपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बुधवार को शा.उ.मा. विद्यालय क्र. 1 में ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना दिवस पर ट्राफिक एवं पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करने के संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः षिवाय अरजरिया, एएसपी विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले की छः विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है। विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, चंदला, छतरपुर, मलहरा, बिजावर के लिए मतगणना कक्षों में 14 टेबल लगाई जाएगी एवं राजनगर के लिए 16 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना में काउंटिंग सुपरवाइजर, सहायक, माइक्रोऑब्जर्वर एवं आरओ रहेंगे। पोस्टल बेलेट के प्रत्येक टेबल पर एआरओ रहेंगे। बिजावर विधानसभा के लिए पोस्टल बेलेट की मतगणना के लिए 1 टेबल एवं अन्य विधानसभाओं के लिए दो-दो टेबल लगाई जाएगीं। मतगणना निगरानी के लिए चुनाव आयोग द्वारा विधानसभावार प्रत्येक कक्ष के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं।ईव्हीएम स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में लाने के लिए कलर कोडेड मार्ग पट्टी बनाई गई है।