स्वच्छ भारत अभियान को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

ईशानगर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जाकर वास्तविकता को देखा। लेकिन देखने वाली बात यह थी कि सचिव संतोष शुक्ला द्वारा टीम को गुमराह कर जहां सफाई थी वहां का निरीक्षण करवाया गया और जहां पर कूड़े का ढेर लगा है वहां टीम को ले भी नही गये। टीम ने नव निर्मित नाली का भी निरीक्षण किया और देखा कि कुछ जगह पर नाली को ऊपर से बंद किया गया है, कुछ जगह नाली खुली पड़ी है जिससे लोगों को बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है। 

नाली खुली पड़ी होने की वजह से जानवरों एवं बच्चों के गिरने का भी डर बना रहता है। निरीक्षण टीम गांधी तिग्गड़ा कस्बे में पहुंची। टीम ने सबसे पहले कस्बे के मुख्य बाजार नाली का निरीक्षण कर यहां की सफाई व्यवस्था को देखा। यहां से यह टीम पुरानी बस्ती पहुंची जहां विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा। टीम ने  आंगनबाड़ी केंद्र का भी टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर समन्यवय अधिकारी बृजेन्द्र सिंह परिहार व टीम के साथ सचिव संतोष शुक्ला आदि साथ में रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम