रायगढ़ । घरेलू विवाद में ससुराल छोड़कर मायके जाने के दौरान दूधमुंहे बेटे को रखने की बात को लेकर उपजे विवाद में पत्नी ने अपने भाई की मदद से पति को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसके फरार भाई की तलाश की जा रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
हत्याकांड की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर ग्राम सिहारधार निवासी दिनेश गोंड पिता स्व. जलसाय मजदूरी करता था। वहीं जशपुर जिले के बागबहार थानांतर्गत कोतबा चौकी के ग्राम राजआमा निवासी लक्ष्मी नामक की मजदूर के साथ काम करने के दौरान दोनों में अंतरंग संबंध होने पर 2 साल पहले वह गर्भवती हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज़