फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम
राघव भास्कर November 27, 2023
छतरपुर।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने क्राइम मीटिंग में एसडीओपी चंचलेश मरकाम को अवैध जुआ पर कार्यवाही करने के दिए थे निर्देश। फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम।4 व्यक्तियों सहित ताश के 52 पत्ते और 62 हजार रुपए किये जब्त।जुआरिओ में मचा हड़काम का माहौल। मुखबिर की सटीक सूचना पर नौगांव थाना क्षेत्र मुड़वारा मैं की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज।एसडीओपी चंचलेश मरकाम बोले किसी भी सूरत में जुआ -सट्टा खिलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चुन - चुन कर की जाएगी कार्रवाई।