लवकुशनगर व गौरिहार क्षेत्र की सभी राशन दुकानों की जांच हो-
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लवकुशनगर व गौरिहार अनुविभाग क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 150 राशन की दुकानें संचालित है ज्यादातर राशन दुकानों में पदस्थ विक्रेताओं ने गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न बेच खाया है पीओएस मशीन व मौके पर राशन दुकान में मौजूद स्टॉक में भारी अंतर है शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर ने निरीक्षण न कर सिर्फ धन उगाही की है इसलिए ऐसे दोषी विक्रेताओं पर आज तक कार्रवाई नही की।
कमिश्नर के निर्देश के बाद भी डीएसओ ने नही की कार्रवाई जनता में रोष-
ज्ञापन सौंपने में शामिल नितिन रिछारिया व मुरली पाठक ने बताया की कमिश्नर सागर वीरेंद्र सिंह रावत ने सचिव रोजगार व विक्रेताओं से रुपए मांगने के मामले में डीएसओ सीताराम कोठारे को कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन उनके द्वारा फूड इंस्पेक्टर का बचाव किया गया इसके बाद जनता में रोष बढ़ गया।
एसडीएम के जारी कारण बताओ नोटिस पर जनता को विश्वास
ज्ञापन सौंपने आए रमाकांत त्रिवेदी ने बताया की एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने रिश्वत मांगने के आरोप में फूड इंस्पेक्टर सुगंध जैन को बीते 3 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उक्त नोटिस पर उन्हें विश्वास है की कार्रवाई करेंगे।
इधर जनपद सीईओ को पसंद नही फूड इंस्पेक्टर की बातचीत का तरीका लगाई फटकार-
सचिव रोजगार सहायकों द्वारा फूड इंस्पेक्टर पर पात्रता पर्ची सत्यापन के एवज में मांगे गए रुपयों की शिकायत के मामले में जनपद सीईओ गौरिहार गोविंद सिंह राजावत के यहां पहुचे फूड इंस्पेक्टर सुगंध जैन द्वारा की गई बातचीत जनपद सीईओ को अच्छी नही लगी उन्होंनो ने फूड इंस्पेक्टर को सीनियर अधिकारी से बातचीत करने का सलीका बताते हुए जमकर फटकार लगाई सचिव व रोजगार सहायकों ने फूड इंस्पेक्टर के सामने उनके कारनामे जनपद सीईओ को बताएं।
ज्ञापन सौंपने वालो में दलजीत सिंह राजपूत नितिन रिछारिया रामू यादव लवकुश सिंह दिनेश मिश्रा मोहित शर्मा यशवंत सिंह संदीप जाटव राम अहिरवार छुट्टन अनुरागी गयादीन कुशवाहा जीतेन्द्र सेन कमलेश अनुरागी दुष्यंत सिंह पुष्पेंद्र गुप्ता विजय राय सुनील राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।