छतरपुर। छतरपुर जिले की नगर परिषद सटई में साप्ताहिक बाजार वसूली के लिए
अधिकृत किए गए ठेकेदार द्वारा दुकानदारों से प्रतिदिन वसूली की जा रही है।
ज्ञात हो कि यह वसूली वर्ष 2017 की रेट सूची के आधार पर की जा रही है, जो
कि नियमानुसार गलत है। सटई निकाय की अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि और
पार्षदों ने इस संबंध में सीएमओ को पत्र भी दिए लेकिन सीएमओ द्वारा कोई
कार्यवाही नहीं की गई। अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि सीएमओ को क्षेत्रीय
विधायक का आशीर्वाद प्राप्त है जिस कारण से वे मनमानी करते हुए अवैध वसूली
करवा रहे हैं। वहीं इस संबंध में जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने
कार्यवाही कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।